
कांग्रेस सड़क पर उतरी, सीएम का पुतला फूंका

पटना : पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म और संदेहास्पद मौत को लेकर गर्मायी राजनीति के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवा को कहा कि सरकार की ओर से पुलिस को पूरी छूट है। विशेष जांच दल (एस आईटी) अपना काम कर रहा है।उन्होने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे खींच कर सबके सामने लाया जाएगा।
इस बीच सीआईडी के एडीजी पारस नाथ ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाई है। उन्होने बताया कि जांच रिपोर्ट 2-3 दिन में आने की संभावना है। उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पटना में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में पार्टी की महिला कार्यकर्ता राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के लिए चूड़िंया लेकर पहुंची थीं।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका।
कृष्णा अल्लावरु ने इस दौरान कहा कि पुलिस ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की। पर जनता के दवाब के कारण एफआईआर लिखी गई और एसआईटी का गठन किया । लेकिन जांच सही ढंग से हो।
इधर मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले को लेकर बेवजह हाय-तौबा मचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को दिगभ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, जबकि पुलिस और एसआईटी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार और एसआईटी टीम पर भरोसा रखें। बहुत जल्द दो से तीन दिनों के भीतर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जांच टीम जहानाबाद भी गई है। अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया कि जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। किसी को भी नहीं बचाया जाएगा और जिन लोगों ने लापरवाही बरती है, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी कांग्रेस के प्रदर्शन और सड़क पर उतरने को लेकर लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई रचनात्मक काम नहीं बचा है। इसलिए वह इस तरह का प्रदर्शन कर रही है।
्उरन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और एसआईटी की टीम जहानाबाद तक जांच के लिए गई है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वह सरकार नहीं है जो अपराधियों को संरक्षण देती हो। पिछले 20 वर्षों में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है, जहां नीतीश कुमार की सरकार ने अपराधियों को बचाया हो। अपराध में जो भी संलिप्त है, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पुतला दहन कर कांग्रेस केवल राजनीतिक माइलेज लेना चाहती है। किसी की बेटी के साथ घटना हुई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी ।
अशोक चौधरी ने बताया कि आज से सरकारी कार्यालयों में जनता दरबार की शुरुआत हुई है। इससे आम जनता को अधिकारियों से सीधे बातचीत का अवसर मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन संभव हो सकेगा। अशोक चौधरी ने इसे एक सकारात्मक और जनहितकारी कदम बताया।


