
रांची : खेलगांव स्टेडियम में आयोजित 27वें टेनिस वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025 का समापन समारोह शनिवार को भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 650 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि संजय सेठ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। उन्होंने सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शंभुनाथ चौधरी (अध्यक्ष, रांची प्रेस क्लब), डॉ. आर.के. दास (प्राचार्य, एसएमपीएस), नीरज सिन्हा (प्राचार्य, एसएमपीएस), सुरभि सिंह (संपादकीय सदस्य, Nexsus 18 News), जगदीश सिंह जग्गू (अध्यक्ष, झारखंड टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन) तथा ब्रजेश प्रसाद (महासचिव) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय खेल आयोजनों से झारखंड की खेल प्रतिभाओं को नई पहचान मिलती है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और हर मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, कोच, निर्णायकों, स्वयंसेवकों एवं मीडिया के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


