Home Latest Updates मुद्राशास्त्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ रिजवान रजाक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा

मुद्राशास्त्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ रिजवान रजाक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा

by Dayanand Roy

रांची : देश में नोटों और सिक्कों के वेटरन कलेक्टर और इंडियन पेपर मनी म्यूजियम के संस्थापक डॉ रिजवान रजाक को मुद्राशास्त्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा।

उन्हें यह अवार्ड छत्तीसगढ़ मुद्राशास्त्र और डाक टिकट संग्रह समिति की ओर से 21 सितंबर को आयोजित प्रदर्शनी में दिया जायेगा। कार्यक्रम रामनाथ भीमसेन भवन, समता कॉलोनी (रायपुर) में आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर समिति ने अधिक से अधिक सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा है।

पहले मिल चुका है हॉल ऑफ फेम अवार्ड

गौरतलब है कि डॉ रिजवान रजाक बंगलुरू के रहनेवाले हैं और प्रेस्टीज ग्रुप के को फाउंडर और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मुद्राशास्त्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इंटरनेशनल बैंक नोट सोसाइटी की ओर से वर्ष 2023 में प्रतिष्ठित हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Comment