Home Editor's Picks पलायन, पहचान और भविष्य पर मंथन : तिलमी में लोहरा समाज की नई शुरुआत

पलायन, पहचान और भविष्य पर मंथन : तिलमी में लोहरा समाज की नई शुरुआत

by Dayanand Roy

 

खूंटी : तिलमी गांव स्थित महादेव मंदिर परिसर में आदिवासी लोहरा समाज पंचायत समिति, डेहकेला का गठन सामाजिक एकता और संगठनात्मक चेतना के वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज की शिक्षा, रोजगार, पहचान और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सामूहिक मंथन का सशक्त मंच बना।

बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ इंदर लोहरा ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज कई सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों से गुजर रहा है, जिनका समाधान संगठित प्रयासों से ही संभव है। प्रखंड अध्यक्ष महकू लोहरा ने पंचायत स्तर पर मजबूत संगठन को समाज की सबसे बड़ी शक्ति बताया।

जिला मीडिया प्रभारी महाबीर लोहरा ने डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर बल दिया, वहीं जिला कोषाध्यक्ष ललिता कैथा ने शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण को विकास की आधारशिला बताया। बैठक में जाति प्रमाण पत्र की समस्या और बढ़ते पलायन पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

सर्वसम्मति से गठित समिति में अध्यक्ष इंदर लोहरा, उपाध्यक्ष महाबीर लोहरा, सचिव बहादुर लोहरा, महासचिव श्रवण लोहरा और कोषाध्यक्ष रेश्मा देवी को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षा, रोजगार, सांस्कृतिक संरक्षण और पलायन रोकने के लिए संगठित व सतत संघर्ष का संकल्प लिया गया। यह पहल लोहरा समाज के लिए नई दिशा और नए आत्मविश्वास का प्रतीक बना।

Related Articles

Leave a Comment