40


नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा ने 30 साल में गुजरात का बुरा हाल कर दिया है। 30 साल में सड़के नहीं बना सकते हैं।

मुझे बताया गया था कि जब साल 1995 में भाजपा की सरकार आयी थी तो उससे पहले गुजरात की सड़कें इतनी अच्छी होती थी कि 100 की स्पीड से गाड़ी चलती थी। वे गुजरात के अहमदाबाद में वैष्णोदेवी इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं जूनागढ़ के जिस होटल में रूका था वहां दिन में पांच बार बिजली कटती थी। न तो ये बिजली दे सकते हैं न सड़कें बनाते हैं।


