Home Uncategorized सरायकेला में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का प्रहार, 10 डोंगी नावें की गईं नष्ट

सरायकेला में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का प्रहार, 10 डोंगी नावें की गईं नष्ट

by News Vaani

सरायकेला: जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को गम्हरिया अंचलाधिकारी एवं जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरबेड़ा और सापड़ा घाट में औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित नदी घाटों पर अवैध बालू उत्खनन में प्रयुक्त डोंगी नावों का उपयोग पाया गया। इसके बाद स्थानीय युवकों के सहयोग से कुल 10 डोंगी नावों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में बालू माफिया सक्रिय हैं और चोरी-छिपे अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अवैध बालू खनन पर लगाम लगती है या माफिया दोबारा सक्रिय होते हैं।
इस संबंध में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले के किसी भी क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छापेमारी और कार्रवाई आगे भी लगातार एवं समय-समय पर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment