
पटना के उर्जा स्टेडियम में 438 युवाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

पटना : रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को 18वां रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के 45 अलग-अलग स्थानों पर सरकारी नौकरियों में चयनित 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन देश के 61हजार से अधिक नौजवान जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं।
आज आप सभी को सरकारी सेवाओं के नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। यह एक तरह से नेशन बिल्डिंग का इनविटेशन लेटर है। यह विकसित भारत को गति देने का संकल्प पत्र है।
इस दौरान बिहार के 438 युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
पटना के उर्जा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के 438 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर ललन सिंह ने कहा कि आज भारत की अर्थ व्यवस्था दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरियों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं के बीच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया है। विभिन्न श्रेणियों में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की।
ललन सिंह ने कहा कि यह वह दौर है जब युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। बेरोजगारी की बात करने वालों को यह नियुक्ति पत्र और युवाओं को मिला रोजगार करारा जवाब है।


